This is very barbaric. A mentally-disabled man was burnt alive in
Muradabad on Saturday. if one is disabled, living in Uttar Pradesh is
hell. And I am amazed to note that the NGOs in the disability sector
doing nothing to pressurize the UP government to knab the culprit.
This reflects the class-division in the disability sector where the
village-born disabled people void of means to migrate in the cities
are killed silently and 'life goes on' for the advocates of disability
rights.
http://www.amarujala.com/news/city/moradabad/moradabad-hindi-news/mentaly-disabled-person-murdered-hindi-news/









mentaly disabled person murdered

शनिवार दोपहर शहर से सटे बसंतपुर रामराय गांव में रोंगटे खड़े� कर देने
वाली सनसनीखेज वारदात सामने आ आई। क्रूरता की हद लांघते हुए अज्ञात लोगों
ने मंदबुद्घि युवक को पेड़ से बांधकर उसे जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार
दिया। वह शुक्रवार की रात से गायब था।


शनिवार दोपहर बकरी चराने जंगल पहुंचे बच्चों ने एक पेड़ के नीचे अधजली
लाश देखी तो वह घबरा गए। बच्चे दौड़ते हुए गांव आए और उन्होंने घटना की
जानकारी परिजनों को दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। खबर मिलने पर
मंदबुद्घि युवक के परिजन भी पहुंच गए उन्होंने मौके से मिले अंगोछे और एक
थाली से मंदबुद्घि महेंद्र सिंह का शव होने का दावा किया है। पुलिस ने शव
को कब्जे में पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।


पेड़ के नीचे अधजली लाश देखकर जुटी भीड़
कटघर थानाक्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी चंद्रसेन का बसंतपुर रामराय के पास
ही आम और अमरूद का बाग है। इस बाग की देखभाल बसंतपुर निवासी चंद्र भान
करता है। चंद्रभान के साथ ही उसका मंदबुद्घि भाई महेंद्र भी इसी बाग में
अपना ज्यादा समय बिताता था। शुक्रवार की रात महेंद्र खाना खाने के बाद
अचानक गायब हो गया था।


घर वालों ने सोचा कि शायद वह बाग में ही पहुुंच गया होगा। लेकिन दोपहर तक
भी घर नहीं लौटा। इसी बीच गांव के कुछ बच्चे अपनी बकरी लेकर जंगल गए।
बकरी बगिया में दूसरी तरफ पहुंच गई। एक बच्चा बकरी लेने के लिए पहुंचा तो
उसने देखा कि पेड़ के नीचे एक अधजली लाश पड़ी है। बच्चे की चीख पुकार
सुनकर दूसरे बच्चे भी पहुंच गए।


इसके बाद बच्चों ने गांव में आकर बताया कि पेड़ के नीचे कोई जला हुआ पड़ा
है। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। खबर मिलने पर
चंद्रभान, उसके भाई विजय और सरजीत के परिजन भी आ गए। चंद्रभान की बहन
रूपवती भी पहुंच गई। उसने मृतक की पहचान अपने भाई महेंद्र (35) के रूप
में की।


मौके से जली हुई एक रस्सी भी मिली है। जिसका एक हिस्सा पेड़ में बांधा
है। जबकि दूसरा हिस्सा युवक के पैर में। जिससे लग रहा है कि महेंद्र को
पेड़ से बांधने के बाद उसके ऊपर लकड़ी डालकर आग जिंदा जलाया था। पुलिस ने
से जली हुई शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



"महेंद्र के� भाई की तहरीर पर हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा
दर्ज कर लिया गया है। लाश को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है। घटना की
जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।" -डा.
यशवीर सिंह, सीओ कटघर


-- 
Avinash Shahi
Doctoral student at Centre for Law and Governance JNU


Register at the dedicated AccessIndia list for discussing accessibility of 
mobile phones / Tabs on:
http://mail.accessindia.org.in/mailman/listinfo/mobile.accessindia_accessindia.org.in


Search for old postings at:
http://www.mail-archive.com/accessindia@accessindia.org.in/

To unsubscribe send a message to
accessindia-requ...@accessindia.org.in
with the subject unsubscribe.

To change your subscription to digest mode or make any other changes, please 
visit the list home page at
http://accessindia.org.in/mailman/listinfo/accessindia_accessindia.org.in


Disclaimer:
1. Contents of the mails, factual, or otherwise, reflect the thinking of the 
person sending the mail and AI in no way relates itself to its veracity;

2. AI cannot be held liable for any commission/omission based on the mails sent 
through this mailing list..

Reply via email to