dear friends, please go through this news. please note that below
mentioned article is in hindi and published in ddainik jagran under
tech gyan>apps.
नई दिल्ली। अगर आप भी  पेटीएम वॉलेट,  का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके
लिए काफी अहम है। आपको बता दें कि पेटीएम वॉलेट 15 जनवरी को बंद हो जाएगा। इस
बात की जानकारी वन97 कम्यूनिकेशन ने नोटिस जारी कर दी है। दरअसल, पेटीएम को
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने पेमेंट बैंक शुरू करने का लाइसेंस दे
दिया है। नोटिस के मुताबिक, अब पेटीएम वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हो
जाएगा और इसके लिए 15 जनवरी तय की गई है। आरबीआई ने यह लाइसेंस पेटीएम के
मालिक विजय शेखर शर्मा को एक सामन्य भारतीय नागरिक के तौर पर जारी किया है।

पेमेंट बैंक के लिए जरुरी होगी ई-केवाईसी:

कंपनी ने नोटिस जारी किया है कि सिर्फ वहीं  पेटीएम वॉलेट,  पेमेंट बैंक में
बदले जाएंगे, जो ई-वाइसी के नियमों को पूरा करेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने यह
भी कहा कि अगर कोई यूजर ई-केवाईसी के निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसका
वॉलेट बंद कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही अगर कोई यूजर पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है,
तो उसे 15 जनवरी तक ई-मेल कर जानकारी देनी होगी। अगर यूजर के वॉलेट में बैलेंस
है, तो उसको लेने के लिए भी आपको कंपनी की मेल आईडी c...@paytm.com पर बैंक
अकाउंट की डिटेल्स भेजनी होगी। डिटेल्स में अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर
और IFSC कोड भेजना होगा। इसके अलावा आप ये सभी डिटेल्स अपने अकाउंट में जाकर
भी ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा करने से 15 दिनों के अंदर आपका पैसे आपके अकाउंट
में आ जाएगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका वॉलेट में बचा हुआ पैसा
पेटीएम पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा, लेकिन आप इस पैसे का तब तक
इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जब तक आप अपनी बैंक डिटेल्स सबमिट नहीं करेंगे।

जीरो बैलेंस वॉलेट नहीं होगा पेमेंट बैंक में ट्रांसफर:

अगर यूजर के अकाउंट में 0 बैलेंस है, तो उसका वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर
नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर यूजर ने पिछले 6 महीने से वॉलेट का इस्तेमाल
नहीं किया है, तो भी वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इसके
लिए यूजर को अपनी तरफ से पेटीएम को अनुमति देनी होगी।

friends now that we all are aware that paytm is a private entity and
we have to complete the KYC first to avail the services of PAYTM.
although we have other wallets like mobikwick, oxigen, etc. alongwith
the other options like netbanking and mobile banking to make mobile
recharges and utility bill payments. but most of us are using the
services of uber due to its cheap rates and app is fairly accessible.
the uber cab is accepting payments through paytm wallet alongwith
debit and credit cards. but as we all aware that its not safe to use
cards on uber app as one has to save the card credential first.
therefore it is going to bit difficult for us to complete the KYC with
paytm. as most of us using thumb impression instead of signature. so
my request to all of you that we should write to paytm mentioning the
RBI circular regarding banking facility to the visually impaired
customers.
with tanks and regards gufran.

Register at the dedicated AccessIndia list for discussing accessibility of 
mobile phones / Tabs on:
http://mail.accessindia.org.in/mailman/listinfo/mobile.accessindia_accessindia.org.in


Search for old postings at:
http://www.mail-archive.com/accessindia@accessindia.org.in/

To unsubscribe send a message to
accessindia-requ...@accessindia.org.in
with the subject unsubscribe.

To change your subscription to digest mode or make any other changes, please 
visit the list home page at
http://accessindia.org.in/mailman/listinfo/accessindia_accessindia.org.in


Disclaimer:
1. Contents of the mails, factual, or otherwise, reflect the thinking of the 
person sending the mail and AI in no way relates itself to its veracity;

2. AI cannot be held liable for any commission/omission based on the mails sent 
through this mailing list..

Reply via email to