ऑल इण्‍डिया कन्‍फेडरेशन ऑफ दि ब्‍लाइंड
ब्रेल भवन,
सेक्‍टर-5, रोहिणी, दिल्‍ली-110085.
दूरभाष नम्‍बर: 011-27054082, 27050915
 
'लुई ब्रेल जयन्‍ती' समारोह के सम्‍बन्‍ध में सूचना
 
​सर्वप्रथम आप सभी को 'ऑल इण्‍डिया कन्‍फेडरेशन ऑफ दि ब्‍लाइंड' की ओर से आने वाले 
नववर्ष की हार्दिक बधाई। जैसा कि आपको विदित है कि आपका यह परिसंघ गत कई दशकों से 
अपने प्रिय लुई ब्रेल की जयन्‍ती को आप सभी के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाता रहा 
है। इसी क्रम में इस बार भी लुई ब्रेल की 215वीं जयन्‍ती आपका यह परिसंघ अपने 
रोहिणी स्‍थित मुख्‍यालय में 4 जनवरी, 2024 को बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहा है।
​गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 3 जनवरी, 2024 को दोपहर ढाई बजे से 'शाम-ए-गजल' 
कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दृष्‍टिबाधित जगत के जाने-माने 
गजलकार--सर्वश्री हरीश चन्‍द्र, गोकुल चन्‍द, संतोष कनौजिया, अनिल कपूर, मातादीन, 
सतीश, भुवनेश कुमार, सुग्रीव व शर्मिष्‍ठा--शिरकत करेंगे। सांय 5 बजे 'कवि 
सम्‍मेलन' प्रारम्‍भ होगा, जिसमें सर्वश्री सुरेन्‍द्र शर्मा, लक्ष्‍मी शंकर 
वाजपेयी, प्रेम सिंह, ममता किरण वाजपेयी, अरुण जैमिनी, दयाल सिंह पंवार, महेन्‍द्र 
अजनबी, महेन्‍द्र शर्मा, शैलेन्‍द्र शैल, गजेन्‍द्र सोलंकी, अनिल अग्रवंशी, अमित 
पुरी, ऋतु गोयल, एस.के. सत्‍यार्थी व राम खिलाड़ी स्‍वदेशी कविता-पाठ की 
प्रस्‍तुति करेंगे।
​4 जनवरी, 2024 को प्रात: ठीक दस बजे से दृष्‍टिबाधितों की शिक्षा व प्रशिक्षण में 
उपयोग में आने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी परिसंघ के प्रांगण में प्रारम्‍भ होगी। 
साढ़े दस बजे से मुख्‍य कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें विभिन्‍न प्रतियोगिताओं 
के विजेताओं को भी इस रंगारंग कार्यक्रम में पुरस्‍कृत किया जाना एक विशेष आकर्षण 
होगा।
​आपसे अनुरोध है कि उपरोक्‍त दोनों दिनों के इन भव्‍य कार्यक्रमों में सम्‍मिलित 
होकर इनकी शोभा बढ़ाएं। आप इस सूचना का प्रचार-प्रसार अपने सभी दृष्‍टिबाधित 
साथियों को अवश्‍य करें, जिससे कि वे भी लुई ब्रेल के जन्‍म-दिवस समारोह में 
सम्‍मिलित हो सकें। अपने सीमित संसाधनों की वजह से आपके रहने की व्‍यवस्‍था आपका 
परिसंघ वहन नहीं कर पाएगा, यह व्‍यवस्‍था आपको स्‍वयं करनी होगी।
********************

“I alone cannot change the world, but I can cast a stone across the waters to 
create many ripples.”

With kind regards,
Gauri Sen
Senior Personal Assistant,
Ministry of Defence
Defence Research and Development Organisation
 Sent from my iPhone

-- 
Disclaimer:
1. Contents of the mails, factual, or otherwise, reflect the thinking of the 
person sending the mail and AI in no way relates itself to its veracity;

2. AI cannot be held liable for any commission/omission based on the mails sent 
through this mailing list..


Search for old postings at:
http://www.mail-archive.com/accessindia@accessindia.org.in/
--- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"AccessIndia" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email 
to accessindia+unsubscr...@accessindia.org.in.
To view this discussion on the web visit 
https://groups.google.com/a/accessindia.org.in/d/msgid/accessindia/A3369F10-0C05-4CC6-92C8-D64DC3315377%40gmail.com.

Reply via email to