Good News: Google Disability Answer Desk Team has properly fixed the Google
TTS English Indian voices miss pronunciation bug number 0 as letter o in
the latest update.

Only sharing:: Below text in Hindi text so use your Hindi Voice in TTS.
Page number 1
Description:
Looks like newspaper in hindi with a picture of an indian woman
Text:
र
नेत्रहीनों के लिए आंख बनेगी यह जादू की छड़ी
विनीत चतुर्वेदी
लखनऊ। नेत्रहीनों के लिए
ऐसी जादू की छड़ी आ रही
है, जो उनके लिए वरदान
साबित होगी और दैनिक
कार्यों को आसान बनाएगी।
एआई आधारित जीपीएस,
मल्टीपल सैंसर्स, कैमरा,
स्पीकर, ब्लूट्थ आदि से लैस यह छड़ी
सामने आने वाले हर तरह के खतरों,
बाधाओं को देखकर उनकी भाषा में निर्देश
देकर और वाइब्रेट होकर सचेत करेगी।
प्रो. डॉ. पुष्पा चौधरी
इतना ही नहीं यह नेत्रहीनों के साथ
अनहोनी की स्थिति में घरवालों को मैसेज
के जरिये
लोकेशन और
जानकारियां भी देगी।
दृष्टिबाधितों के लिए
भीड़ भरे ट्रैपफिक में सड़क
पार करना, ट्रेनों में यात्रा
करना, उबड़-खाबड़ रास्तों
से गुजरना खतरा भरा होता
है। इसके लिए वे किसी पर
निर्भर रहते हैं। ऐसे में इनके लिए ग्रेटर
नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय
की कंप्यूटर साइंस की प्रो. डॉ. पुष्पा
चौधरी ने स्मार्ट छड़ी विकसित की है। उप्र
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद ने इसके
लिए ग्रांट भी जारी की है।
उनकी
सारी
ऐसे काम करेशी स्मार्ट छड़ी
एआई आधारित इस छड़ी में लगे कैमरे व सेंसर्स दूर से
आने वाले किसी अवरोध, वाहन या छुट्टा जानवर आदि
को 50 मीटर दूर से ही देख-भांप लेंगे।
इसमें लगी वॉयस इनेबल्ड प्रेग्राम्ड चिप कान में
ईयरफोन के जरिये नेत्रहीनों को किसी भी चुनी हुई भाषा
में सचेत होने का निर्देश दे देंगी।
इस छड़ी में पानी और आग पहचानने वाले सेंसर्स लगे
हैं। ये राह में आने वाले पानी भरे गड़ढे या आग को दूर
से ही भांप लेंगे।
जीपीएस की मॉनीटरिंग के जरिये घरवाले इन्हें ट्रैक भी
कर सकेंगे। किसी अनहोनी की स्थिति में उन्हे फोन पर
मैसेज से लोकेशन व सारी जानकारी मिल सकेगी।
दूसरों पर
निर्भरता
होगी कम
दृष्टिबाधितों
के लिए यह स्मार्ट छड़ी
निश्चित ही वरदान साबित
होने वाली है। इससे दूसरों
पर उनकी निर्भरता कम
होगी और वे खुद सक्षम
बनेंगे। इससे उनका
सार्वजनिक जीवन
आसान होगा।
-डॉ. पूजा यादव, संयुक्त
निदेशक,उप्र. विज्ञान एवं
प्रोद्योगिकी परिषद

-- 
Disclaimer:
1. Contents of the mails, factual, or otherwise, reflect the thinking of the 
person sending the mail and AI in no way relates itself to its veracity;

2. AI cannot be held liable for any commission/omission based on the mails sent 
through this mailing list..


Search for old postings at:
http://www.mail-archive.com/accessindia@accessindia.org.in/
--- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"AccessIndia" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email 
to accessindia+unsubscr...@accessindia.org.in.
To view this discussion on the web visit 
https://groups.google.com/a/accessindia.org.in/d/msgid/accessindia/CAFL6VgL-9NtoFpY6VV2anK6vvb91DPoyx5x0XZnSrNV%3D%2BtJ%2Beg%40mail.gmail.com.

Reply via email to