नमस्कार,
tech assistant for blind पुनः प्रस्तुत करता है एक और महत्वपूर्ण कोर्स
proficiency in artificial intelligence for visually impaired! जिसके तहत आप
कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बहुत कुछ
सीखेंगे।।
 आजकल के समय में जिस तकनीक में भविष्य दिखाई देता है वह आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस ही है, इसीलिए इसे सीखना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो जाता है।
अतः इसकी महत्वता को समझते हुए tech  assistant for blind आपके लिए लेकर आया
है यह कोर्स, इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक प्रमाण पत्र यानी कि
सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।।
यह कोर्स 1 जुलाई से शुरू होगा, और लगभग एक महीने तक चलेगा।, सोमवार से
शुक्रवार शाम 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक कक्षाएं चलेगी। इसके अतिरिक्त आपको
पंजीकरण का एक छोटा सा फीस भी देना होगा, जिसका शुल्क 199 रुपए है।
इस कोर्स में आपको बहुत ही महत्वपूर्ण बातें सिखाई जाएगी,जैसे आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस क्या है? यह किस तरह से काम करता है? और आप इसका किस प्रकार उपयोग
कर सकते हैं? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को prompt किस तरह से देना है? यानी कि
आप किस तरह से इससे बेहतर प्रश्नों के उत्तर ले सकते हैं? इस बारे में भी आपको
ट्रेनिंग दी जाएगी। इतना ही नहीं  आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तरह-तरह के
मॉडल के बारे में भी बताया जाएगा।
अभी यह सूची यहीं खत्म नहीं होती,किसी भी इमेज को पहचानना, ऑडियो के बारे में
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा जानकारी लेना, वीडियो में क्या है इसके बारे
में जानना, इन सब के बारे में विस्तार पूर्वक आपको बताया जाएगा। और तो और
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके आप किस तरह से घर बैठे पैसे कमा सकते
हैं,किस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से कई सारी नई नौकरियों का
निर्माण हुआ है,यह किन-किन क्षेत्रों में सहायक है, आदि के बारे में आपको
भरपूर जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स के दौरान आपको यह भी जानने को मिलेगा की
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सदुपयोग किस तरह से किया जा सकता है? इसका किन-किन
तरीकों से दुरुपयोग हो रहा है? और आप इससे कैसे बचेंगे? इन सब के बारे में भी
आपको    पूर्ण जानकारी दी जाएगी। आप यह भी सीख पाएंगे कि chat GPT को किस तरह
से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम तथा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपयोग करना है, और
किस तरह से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कंटेंट निर्माण में मदद ले
सकते हैं।
साथ ही साथ नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी समेत  ए आई के साथ
अनेक टेक्स्ट टू स्पीच कन्वर्टर्स के बारे में भी जानेंगे, इस कोर्स के दौरान
आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्वता को समझते हुए यह भी समझ पाएंगे कि  किस
तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दृष्टि बाधितों के जीवन को बदल रहा है, यह तो
सिर्फ एक छोटी सी सूची थी इसके अतिरिक्त और बहुत कुछ इस कोर्स में आपको मिलने
वाला है
महत्वपूर्ण जानकारी:
आप यदि भारत या दुनिया के किसी भी कोने से है, तब भी आप इस कोर्स को ज्वाइन कर
सकते हैं। उस देश की मुद्रा के अनुसार कोर्स के चार्ज परिवर्तित हो जाएंगे। यह
कोर्स जूम पर हिंदी भाषा में आयोजित होगा ,तथा भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे
से लेकर 8:00 बजे तक इसकी कक्षाएं होगी।
यदि आप दिए गए समय अनुसार कक्षाओं में नहीं आ सकते हैं, तो इसके लिए भी आपको
चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रत्येक कक्षा की रिकॉर्डिंग प्रदान
की जाएगी।यानी आप यदि कक्षाओं में उपस्थित नहीं  रह पाते हैं तो आप उन
रिकॉर्डिंग्स को सुनकर भी सीख सकते हैं।
कोर्स को पूर्ण करने के बाद आपकी एक परीक्षा ली जाएगी,जिसके आधार पर आपकी ईमेल
पर लगभग कोर्स खत्म होने के 7से 10 दिन में एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, और
इसे प्राप्त करने के लिए आपको परीक्षा को पास करना होगा।
कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के तुरंत बाद आपको आपकी कोर्स में दी गई डिटेल से
संबंधित एक ईमेल प्राप्त होगा।  आज ही इस ज्ञानवर्धक कोर्स में जुड़कर अपना
स्थान सुनिश्चित करें।
कोर्स में जुड़ने के लिए इस लिंक का उपयोग करें
 https://www.techassistantforblind.com/courses-registration/
कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें व्हाट्सएप पर
+919852568007 पर संपर्क कर सकते हैं, या i...@techassistantforblind.com पर
ईमेल कर सकते हैं।

धन्यवाद,
 टेक असिस्टेंट फॉर ब्लाइंड टीम।

-- 
Disclaimer:
1. Contents of the mails, factual, or otherwise, reflect the thinking of the 
person sending the mail and AI in no way relates itself to its veracity;

2. AI cannot be held liable for any commission/omission based on the mails sent 
through this mailing list..


Search for old postings at:
http://www.mail-archive.com/accessindia@accessindia.org.in/
--- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"AccessIndia" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email 
to accessindia+unsubscr...@accessindia.org.in.
To view this discussion on the web visit 
https://groups.google.com/a/accessindia.org.in/d/msgid/accessindia/CAFUNfc9R01%3DCMKeF0bq69yYTAhMA412i%2BtWH3rjgQGuAihMvQA%40mail.gmail.com.

Reply via email to