"जयस सन्देश" साथियो आज दिनाँक 17 सितम्बर को शाम 4 बजे सुप्रीम कौर्ट के जाने माने एडवोकेट श्री मनोज गोरकेला से इंदौर जयस प्रेसिडेंट रविराज बघेल के साथ नेशनल जयस संरक्षक डॉ हीरा अलावा ने मुलाक़ात कर ढोंगी बाबा रामरहिम की फ़िल्म एम एस जी 2 में आदिवासिओ को शैतान कह कर अपमानित करने के लिए कानूनन कार्यवाही करने के लिए चर्चा की और कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए फ़िल्म में देश के भोले भाले और चत्रिवान आदिवासिओ को शैतान कहकर अपमानित करने के लिए फ़िल्म के हीरो बाबा राम रहीम इंसान,फ़िल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड के खिलाफ पुरे भारत में जयस युवा अपने अपने क्षेत्रो एफ आई आर करायेगे साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत आदिवासिओ की छवि ख़राब करने के लिए मान हानि का दवा पुरे भारत के आदिवासिओ दुआरा किया जाएगा इसके साथ ही भारत के मुम्बई,नागपुर,इलाहाबाद,इंदौर जलबलपुर हाई कौर्ट में पी आई एल दायर की जायेगी और भारत के सभी एम पी और एम एल ए को पत्र लिखकर फ़िल्म को आदिवासिओ को अपमानित करने के लिए फ़िल्म को बेंड करने के अनुरोध किया जाएगा जयस देश के सभी आदिवासी युवाओ से अनुरोध करता है की कल दिनाक 18 अगस्त की शाम तक कम से कम 1000 थानो में ऍफ़ आईं आर दर्ज कर फ़िल्म को प्रतिबंधित कर और फ़िल्म के हीरो बाबा राम रहीम,फ़िल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही कर सभी की गिरफदारी की मांग की जायेगी बाबा रामरहिम की फ़िल्म एम एस जी 2 के माधयम से देश के सेंसरबोर्ड ने जानबूझकर आदिवासिओ को अपमानित करने के लिए फ़िल्म को मंजूरी दी है जिसको कतय बदास्त नहीं किया जाएगा कल 18 सितम्बर को भारत के हर राज्य के जिला तहसील ब्लाक और गाँव गाव बाबा राम रहीम और सेंसर बोर्ड के पुतले जालाये जायेगे जयस संरक्षक डॉ हीरा ने कहा की भारत में आदिवासिओ को शैतान और वनवासी कहने वाले सभी अखबारो,मीडिया और संगठन विशेष के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज कर कारवाही करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जाएगा जयस देश के सभी आदिवासी संगठनो से अपील करता है की आदिवासिओ की छवि बिगाड़ कर आदिवासिओ के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करने वालो को करारा जवाब देने के लिये एकजुट हो और आगे की राणिनिती तैयार करने लिए जयस का साथ दे जयस सन्देश अगर फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से आप सभी तक पहुच रहा है आप कल शाम तक अपने अपने क्षेत्रो में एफ आई आर कराकर रिसविंग कॉपी की मेल मेरे ईमेल। drhira1...@gmail.com पर सेंड करे और सभी के पुतले अपने अपने क्षेत्रो में दर्ज कराकर फ़िल्म का विरोध करे.... डॉ हिरा अलावा जयस नई दिल्ली नेशनल जयस संरक्षक @जय आदिवासी युवा शक्ति@
-- Learn More about AYUSH online at : http://www.adiyuva.in/2013/10/ayush.html --- You received this message because you are subscribed to the Google Groups "AYUSH | adivasi yuva shakti" group. To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to adiyuva+unsubscr...@googlegroups.com. To post to this group, send email to adiyuva@googlegroups.com. Visit this group at http://groups.google.com/group/adiyuva. To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/adiyuva/ff2e353a-3688-445e-9cc6-50d8e8aa216f%40googlegroups.com. For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.