हिंदी अनुवाद
letter to pm
माननीय महामहीम श्रीमान नरेंद्र मोदीजी  सादर प्रणाम| आनेवाले ९ ऑगस्ट "विश्व
आदिवासी दिवस" के उपलक्ष्य को ध्यान मे राखते हुये  आपको ढेर सारी बधाईयॉ और
शुभ कामनाए| जैसा कि आपोको ग्यात है विश्व आदिवासी दिवस "World’s Indigenous
Peoples" को विश्व भर मे आयोजित करणे कि निव युनो द्वारा २३ डिसेंबर १९९४ मे
मान्य कि गयी और ९ ऑगस्ट १९९५ से नियमित रूप से भारत सहित सभी राष्ट्र जहॉपर
आदिवासी राहते है, बडी धूम धाम और जोशो  हर्ष उल्हास के साथ मान्य जाता है|
युनो ने ये कहा है कि "There are an estimated 370 million indigenous people
in the world, living across 90 countries. They make up less than 5 per cent
of the world's population, but account for 15 per cent of the poorest. They
speak an overwhelming majority of the world's estimated 7,000 languages and
represent 5,000 different cultures."
आदरणीय मोदिजी आपके सबल नेतृत्व के आधार पर हमारा देश तरक्की कि ओर बढ रहा है|
आपके द्वारा लायी गयी स्कील इंडिया तथा स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाए सफलता
पूर्वक हमारे देश मे चलाई  जा राही है तथा बाकी देश भी इसका अनुकरण कर रहे है|
हमे  आपसे यह बात बताते हुये गर्व महसूस होता है कि हमारे पुरखोने शतकोसे
ऐसीही योजनाए गावो मे चलाई जिससे गाव पुरी तरह से स्वयंपूर्ण था और आज भी वो
बरकरार  है| हमे ख़ुशी है कि आप ने इस पर ध्यान दिया और पुरे देश भर मे यह
विचार पुरे विश्व भर मे फैला दिया हम इसके लिये आपके आभारी है|
हमारे देश को पारतंत्र तथा गुलामगिरी से बाहर लाने मे अनेक बलिदान हुये | इनकी
सुरुआत आदिवासियो ने गॉव गॉव मे कि थी लेकीन आज भी उनके इस बलिदान को
राष्ट्रीय स्तर पर सराहा नही गया| हम आदिवासी ९ ऑगस्ट  "विश्व आदिवासी दिवस"
के मौके पर हमारे क्रांतिकारीयोकी  कुर्बानी याद करते है तथा अपने संस्कृती कि
झांकी दुनिया को दिखते जिसमे हमारी कला जैसे वारली पेंटिंग, गोंड पेंटिंग आदी.
तथा हमारे लोकगीत और विविध नृत्य भी सम्मिलित है|
हमारे महान भारत देश मे सभी धर्मो पंथ का उचित सम्मान होता है | सभी जाती धर्म
के लोग अपने अपने त्योहार ख़ुशी से मनाते है अपनी कला संस्कृती का प्रदर्शन
करते है| जिसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी दि जाती है|
इस पत्र द्वारा हम आदिवासी आपसे अनुरोध करते है कि ९ ऑगस्ट  "विश्व आदिवासी
दिवस" उपलब्धी मे राष्ट्रीय छुट्टी घोषित कि जाये जिससे हम आदिवासियो के लिये
अपनी संस्कृती कला प्रदर्शित करने के लिये मौका मिले और हमारे भारतवासी भाई
बहन हमारी संस्कृती कि पहचान कर सके तथा उसका सम्मान बढाये |
आपके विशेष नेतृत्व मे हमारे देश ने विश्व को योगा का महत्व बताया तथा युनो ने
भी उसे बढावा देकार विश्व योगा दिन कि उपलब्धी मे तबदील कर दिया| इसी तरह अहम
आपसे यह विनंती करते है कि इस बात कि युनो मे स्वीकृती दि जाए कि भारत मे
आदिवासी राहते है और इस देश कि जनसंख्या का लगभग ११ प्रतिशत हिस्सा है और
शतकोसे अपनी अलग पहचान बनाए राखे है | वे अपनी परंपरा तथा सांस्कृतिक धरोहर
हजारो सालों से साम्भाले हुए है|
हम आदिवासी आपको सुराज्य के लीए खूब सारी शुभ कामनाये प्रदान करते है तथा
हमारे इस महान देश कि आपके नेतृत्व मे होने वाली प्रगती अपना पूर्ण रूप से
सहयोग का विश्वास देते है| आशा है आप हमारी विनती जरूर मूर्त रूप मे लायेंगे |
धन्यवाद

अध्यक्ष सलाहगार

-- 
Learn More about AYUSH online at : http://www.adiyuva.in/2013/10/ayush.html
--- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email 
to adiyuva+unsubscr...@googlegroups.com.
To post to this group, send email to adiyuva@googlegroups.com.
Visit this group at https://groups.google.com/group/adiyuva.
To view this discussion on the web visit 
https://groups.google.com/d/msgid/adiyuva/CADEXw2TUYCb0pALyZPC1qbUdPnRjT4ayt3wLuzPROvq_GFZnqg%40mail.gmail.com.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.

Reply via email to