कविता : दास्तान-ए-VLOOKUP

आओ दोस्तों बैठो, Excel की दुकान में, करे  कुछ गपसप.
खाए Logic के पकौड़े, और पिए, फोर्मुलों का Tea एक-एक कप.
हंसी मज़ाक में जान ले  दास्तान-ए-V/H LOOKUP .

LOOKUP महोदय के दो बेटे दोनों गजब होनहार.
खासियत दोनों गुणी बेटों का है, कुछ इस प्रकार.

पहले बेटा VLOOKUP Excel की  बहूत बड़ी हस्ती है.
इसका दीदार पाने को Sheet की हर Cell तरसती है.
Vertical अंदाज में सीना तान के हर sheet  पर चलता है.
Always Column के हिसाब से अपना रंग-रूप बदलता है.
हर तरह की Inventory को, ये ढ़ो सकता  है अपने कन्धों पे.
बुनियाद टिकी है इस Function की चार मजबूत सतम्भों पे.
Lookup Value,Table Array,Column Index Num औरLookup Range है इसके  अंग.
कुल मिला  के Excel-World में इसको माना जाता है दबंग.

दूसरा बेटा HLOOKUP,थोडा संकोची थोडा शर्मीला है.
पर Excel Sheet  पे इसका भी क्या खूब रासलीला है.
यूँ तो जग में इसके चाहें वाले लोग,मिलते है थोडा Rare .
पर जब भी चलता है,  Horizental में ही, होता है इसका Gear
बाकिर सारे गुणों में ये अपने बड़े भाई के समानांतर  है.
But वो Column -परस्त  और ये Row -परस्त येही एक अंतर है.

बाप को Horizental ,Vertical पता नहीं, पर बेटों को है ज्ञान.
इनके इस Quality के वजह से चलती है Excel की खूब दुकान.
लोगों को स्वादिष्ट बहूत लगता है इनके Output की पकवान.
So भूल ना जाना आप लोग इस function को पढ़ के.
बल्कि खूब use करना Normal Life में, इसको बढ़-चढ़ के.
-- 
Additional information..........
1. Lookup value is always Column No. 1/Row No 1.
2. V/H Lookup doesn't reterive Left or Up Value.
3. V/H Lookup is not successful on duplicate Value.
4. 0/False Use for Adject match and 1/True use for Approximate Match.


Thanks & regards,
Noorain Ansari

-- 
----------------------------------------------------------------------------------
Some important links for excel users:
1. Follow us on TWITTER for tips tricks and links : 
http://twitter.com/exceldailytip
2. Join our LinkedIN group @ http://www.linkedin.com/groups?gid=1871310
3. Excel tutorials at http://www.excel-macros.blogspot.com
4. Learn VBA Macros at http://www.quickvba.blogspot.com
5. Excel Tips and Tricks at http://exceldailytip.blogspot.com
 
To post to this group, send email to excel-macros@googlegroups.com

<><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><><>
Like our page on facebook , Just follow below link
http://www.facebook.com/discussexcel

Reply via email to