[This cartoon, as per the testimony in Hindi, that's reproduced below, had
been carried by the journal 'Agranee' (Vanguard), published by Narayan Apte
and edited by Nathuram Godse, in 1945.
While Gandhi, not the colonial British rulers, has been depicted as the
Ravana, to be slayed, his ten heads included those of Bose and Patel.
Bose, btw, had already broken with Gandhi and the Congress led by him.

Godse and Apte both would be executed for assassinating unarmed and
unprotected Gandhi at the site of a public prayer meeting, to be conducted
by him, in Delh, in independent India, on Jan. 30 1948.]

यह कार्टून 1945 में नारायण आप्टे द्वारा प्रकाशित और गोडसे द्वारा संपादित
पत्रिका "अग्रणी" में छपा था। गांधी के 10 सिरों में सरदार पटेल, सुभाष चंद्र
बोस के सिर भी हैं।

1945 में RSS के लिए अंग्रेज रावण नहीं थे, बल्कि वे सभी स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी जो भारत को आज़ाद कराने के लिए आंदोलनरत थे को संघ रावण मानता था बल्कि
अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता था। क्योंकि संघ पूरी तरह से अंग्रेजी हुकूमत के
लिए मुखबिरी और गुलामी में था।
उसका एक सबूत यह है कि संघ के नेताओं और स्वयं सेवकों की यूनिफार्म ख़ाकी
निकर, लाल बैल्ट, सफेद शर्ट, काली टोपी तथा काले जूते होती थी। लग भग यही
यूनिफॉर्म अंग्रेजी हुकूमत के सिपाहियों की हुआ करती थी।
जबकि आजादी के लिए आंदोलनरत सभी नेता खादी का कुर्ता, पायजामा या धोती जो कि
शुद्ध भारतीय परिधान था पहना करते थे।

यह इस बात का प्रमाण है कि संघ अग्रेंजी हुकुमत की नाजायज़ पैदाइश था जो देश
में अंग्रेजी हुकूमत के इशारे पर फूट डालो राज करो की नीति पर चलता था।
अंग्रेजी हुकूमत के इशारे पर ही संघ और हिंदु महासभा ने मुस्लिम लीग अर्थात्
जिन्नाह से मिल कर भारत विभाजन की कहानी लिखी।

यही इन संघियो का असल चाल चरित्र और चेहरा है।।

प्रस्तुतकर्ता--
डाॅ विभूति भूषण शर्मा
अधिवक्ता
राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर।।

-- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"Green Youth Movement" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email 
to greenyouth+unsubscr...@googlegroups.com.
To post to this group, send an email to greenyouth@googlegroups.com.
Visit this group at https://groups.google.com/group/greenyouth.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.

Reply via email to