Its interesting to see how Hindi newspapers view and project the
marital alliance of blind/non-blind couples. The entire village in
Baliya UP is buzz with praise for a girl who married to a Ph.D blind
scholar of BHU. The village head, district collector and the  lay
villagers attended the ceremony. The girl is being revered as a person
with indomitable spirit who fell in love then chose to marry to
someone who is totally blind. The girl is a socialworker who teaches
blind and other disabled students.
http://www.amarujala.com/feature/samachar/national/gold-medlist-alka-married-to-blind-youth-hindi-news-sy/



उत्तर प्रदेश के बलिया में बैरिया तहसील के हनुमान मंदिर में सोमवार को
लोग एक ऐसी शादी के गवाह बने जिसमें युवक तो नेत्रहीन था, लेकिन युवती
पूर्णरूपेण स्वस्थ। एक-दूसरे को प्रेम करने वाले इस जोड़े को आशीर्वाद
देने उपजिलाधिकारी भी पहुंचे।

मंदिर में मौजूद लोग जहां युवती की प्रशंसा करते नहीं अघा रहे थे वहीं
कुछ लोग युवक की प्रतिभा की भी तारीफ कर रहे थे। दोनों वाराणसी से उच्चा
शिक्षा ग्रहण करने के अलावा नेत्रहीन और नि:शक्त बच्चों को पढ़ाते भी
हैं।

बैरिया तहसील क्षेत्र के टेंगरही निवासी राणा प्रताप सिंह के पुत्र
राजकुमार सिंह जन्मजात नेत्रहीन हैं। उन्होंने वाराणसी स्थित दृष्टिहीन
विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद बीएचयू से एमए हिंदी
में गोल्ड मेडल हासिल किया। अब वे पीएचडी कर रहे हैं।

पीएचडी पूरी होने में मौखिक परीक्षा ही शेष रह गई है। यही नहीं, राजकुमार
ने मंच संचालन का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। दूसरी तरफ वाराणसी के
साकेतनगर के रहने वाले स्वर्गीय गोविंद सिंह की पुत्री अलका सिंह
पूर्णरूपेण स्वस्थ हैं।

उन्होंने वाराणसी के यूपी कालेज से बीएसडब्लू की डिग्री हासिल की है।
अलका सोशल वर्कर के रूप में नेत्रहीन और नि:शक्त बच्चों को पढ़ाती हैं।
कुछ माह पहले राजकुमार और अलका में प्यार हो गया।

दोनों ने अपने-अपने परिवार की सहमति से सोमवार को बैरिया तहसील प्रांगण
स्थित हनुमान मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस मौके पर
उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक, टेंगरही के प्रधान अभय शंकर सिंह, राणा
प्रताप सिंह, शिवदास यादव, टुनटुन यादव, अयोध्या सिंह, झब्बू यादव आदि ने
वर-वधू को आशीर्वाद दिया।


-- 
Avinash Shahi
Doctoral student at Centre for Law and Governance JNU


Register at the dedicated AccessIndia list for discussing accessibility of 
mobile phones / Tabs on:
http://mail.accessindia.org.in/mailman/listinfo/mobile.accessindia_accessindia.org.in


Search for old postings at:
http://www.mail-archive.com/accessindia@accessindia.org.in/

To unsubscribe send a message to
accessindia-requ...@accessindia.org.in
with the subject unsubscribe.

To change your subscription to digest mode or make any other changes, please 
visit the list home page at
http://accessindia.org.in/mailman/listinfo/accessindia_accessindia.org.in


Disclaimer:
1. Contents of the mails, factual, or otherwise, reflect the thinking of the 
person sending the mail and AI in no way relates itself to its veracity;

2. AI cannot be held liable for any commission/omission based on the mails sent 
through this mailing list..

Reply via email to