The article is in hindi. Aamir likely to play Actor Gurudutt in Rang De 
Basanti's director Om Prakash Mehra's next film, script by Nasreen Munni 
Kabeer.

Let's hope the music would be by our man.
--
Rawat

http://www.bhaskar.com/2009/01/15/0901151412_amir_gurudutt.html

आमिर बनेंगे गुरुदत्त
एजेंसी
Thursday, January 15, 2009 14:03 [IST]

फिल्म रंग दे बसंती से चढ़ा मि. परफेक्शनिस्ट का जादू राकेश ओमप्रकाश मेहरा के सिर 
चढ़कर 
बोलता है। यही वजह है कि वह गुरुदत्त के जीवन पर जो फिल्म बनाने जा रहे हैं, उसकी 
शीर्षक भूमिका के लिए आमिर खान को ही लेना चाहते हैं।

आमिर खान अभिनीत राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती को आए हुए तीन वर्ष 
गुजर 
चुके हैं। यही नहीं, अब राकेश की नई फिल्म दिल्ली 6 भी प्रदर्शन को तैयार है, 
जिसमें 
अभिषेक बच्चन केंद्रीय भूमिका में हैं। यह अलग बात है कि वह अभी तक आमिर के जादू 
से उबर 
नहीं पाए हैं। संभवत इसीलिए उनके अगले प्रोजेक्ट में नायक के किरदार के लिए आमिर 
खान का 
नाम शीर्ष वरीयता पर है। चर्चा है कि वह गुजरे जमाने के संवेदनशील अभिनेता, 
निर्माता-निर्देशक गुरुदत्त पर फिल्म बनाना चाहते हैं और इसी फिल्म की शीर्षक 
भूमिका में 
वह मि. परफेक्शनिस्ट को लेना चाहते हैं।

चर्चा है कि फिलहाल अनाम इस फिल्म की स्क्रिप्ट नसरीन मुन्नी कबीर ने लिखी हैं, जो 
गुरुदत्त की जीवनी लिख चुकी हैं। माना जा रहा है कि राकेश इस फिल्म पर इस वर्ष के 
अंत से 
काम शुरू कर देना चाहते हैं। हालांकि आमिर की औपचारिक स्तर पर हां के बाद ही इस 
बाबत 
कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। इसकी एक वजह यह भी है कि फिलहाल आमिर राजकुमार 
हिरानी की 3 इडियट्सज और पत्नी किरण राव की फिल्म धोबी घाट में व्यस्त हैं। यहां 
यह 
नहीं भूलना चाहिए कि गुरुदत्त ने अपने ही जीवन से प्रेरणा लेते हुए वर्ष 1959 में 
कागज के फूल 
बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम रही थी। यह अलग बात है कि यह हिंदी 
फिल्मों के इतिहास में क्लासिक के रूप में दर्ज है।
--

Reply via email to