आमिर की एक और 
शादी, रहमान 
का एक और 
जन्मदिन और 
राकेश 
ओमप्रकाश 
मेहरा की एक
और फ़िल्म, 
बहुत कुछ घट 
रहा है रंग दे 
बसंती के 
प्रदर्शन के 
आस-पास... मगर इन 
सब पक्षों
को पीछे छोड़ 
फ़िल्म का 
संगीत इसके 
सबसे मजबूत 
पक्ष के रूप 
में उभर रहा 
है... फ़िल्म का
शीर्षक गीत, 
दलेर मेहंदी 
के दमदार गायन 
और रहमान की 
जोशीली धुन की 
वजह से
प्रभावशाली 
बन पड़ा है.. 
लेकिन गीत का 
सबसे 
प्रभावशाली 
पक्ष इसके 
शब्द रहे हैं. 
प्रसून
जोशी के आसान 
और अर्थ-पूर्ण 
शब्दों ने गीत 
को असरदार 
बनाया है। 
केवल एक बात 
अखरती
है गीत में, 
चित्रा का 
दोष-पूर्ण 
उच्चारण.. 
'थोड़े सागर ला' 
को वो 'थोड़ी 
सागर ला'
गाकर मज़ा 
किरकिरा कर 
देतीं हैं.. 
मगर चित्रा के 
इस थोड़े से 
हिस्से के बाद 
दलेर फिर से
गीत पे अपना 
नियंत्रण 
बनाते हैं और 
क्लाइमैक्स 
में गीत का 
स्तर और उठा 
देते हैं.. 


गीत : रंग दे 
बसंती
फ़िल्म : रंग दे 
बसंती (2006)
संगीतकार : 
ए.आर. रहमान
गीतकार : 
प्रसून जोशी
गायक : दलेर 
मेहंदी, 
चित्रा और 
साथी


थोडी सी धूल 
मेरी
धरती की, मेरे 
वतन की -२
थोडी सी खुशबू 
बौराई सी 
मस्त पवन की

थोडी सी 
धोंकनेवाली 
धक धक धक धक धक 
धक सांसें 
जिन में हो 
जुनूं जुनूं
वो बूंदें लाल 
लहू की

ये सब तू मिला 
मिला ले
फिर रंग तू 
खिला खिला ले
और मोहे तू 
रंग दे बसंती 
यारा
मोहे तू रंग 
दे बसंती 
मोहे मोहे  तू 
रंग दे बसंती - 
६

सपने रंग दे
अपने रंग दे
खुशियाँ  रंग 
दे
ग़म भी  रंग दे
नसलें रंग दे
फसलें रंग दे
रंग दे धड़कन
रंग दे सरगम
रंग दे सूरत
रंग दे दर्पन

मोहे मोहे  तू 
रंग दे बसंती
मोहे तू रंग 
दे बसंती 

धीमी आँच पे तू
ज़रा इश्क़ चढ़ा
थोड़े झरने ला
थोड़ी नदी मिला
थोड़े सागर ला
थोड़ी गागर ला
थोड़ा छिड़क 
छिड़क
थोड़ा हिला 
हिला
फिर एक रंग तू 
खिला खिला

और  मोहे  तू 
रंग दे बसंती
मोहे तू रंग 
दे बसंती 

बस्ती रंग दे
हस्ती रंग दे
हंस हंस रंग दे
नस नस रंग दे
बचपन रंग दे
जोबन रंग दे
अब देर ना कर
सचमुच रंग दे
रंगरेज़ मेरे
सबकुछ रंग दे

और मोहे मोहे  
तू रंग दे 
बसंती
मोहे तू रंग 
दे बसंती 


थोडी सी धूल 
मेरी
धरती की, मेरे 
वतन की -२
थोडी सी खुशबू 
बौराई सी 
मस्त पवन की

थोडी सी 
धोंकनेवाली 
धक धक धक धक धक 
धक सांसें 
जिन में हो 
जुनूं जुनूं
वो बूंदें लाल 
लहू की


ये सब तू मिला 
मिला ले
फिर रंग तू 
खिला खिला ले
और मोहे तू 
रंग दे बसंती 
यारा
मोहे तू रंग 
दे बसंती 
ओ मोहे मोहे  
तू रंग दे 
बसंती

मोहे रंग दे 
बसंती, रंग दे 
बसंती, रंग दे 
बसंती या~र








Explore, Experience, Enjoy A.R.Rahman - The Man, The Music, The Magic.
Only at arrahmanfans.com - The definitive A.R.Rahman e-community.

Homepage: http://www.arrahmanfans.com
Admin: [EMAIL PROTECTED]
To Subscribe: [EMAIL PROTECTED]
To Unsubscribe: [EMAIL PROTECTED]

 
Yahoo! Groups Links

<*> To visit your group on the web, go to:
    http://groups.yahoo.com/group/arrahmanfans/

<*> To unsubscribe from this group, send an email to:
    [EMAIL PROTECTED]

<*> Your use of Yahoo! Groups is subject to:
    http://docs.yahoo.com/info/terms/
 


Reply via email to