ASAK 
To reply to your query ( 1st para of your letter in Hindi which I can't type in 
that script )
There is a simple answer .
Rasool e Akram (saaws) said before departing " I am leaving behind two grands, 
the book of Allah and my Ahlebait " and if you will follow them , will never go 
astray . Due to greed for Wealth , position and power people did not listen to 
Him (saaws) and were  thoroughly misguided and strayed from the right path due 
to a huge number of false fabricators of ahadees on the pay role of 
those munafeqeen .This is how so many division occured &
the fitnah continues today with more vigour and strength.
The only chance of changing the situation is only wishing the reappearence of 
the promiced
Imam Mehdi (a s ) the soonest . Was Salam
Zaheer Husain Khan 
In this context Videos of Ulema e Ahle Sunnah Janab Maulana Ishaq Sahab and 
Maulana Sheikh ul Islam Qadri sahab are recommended .

--- On Thu, 9/23/10, S.M.MAsoom <smm...@gmail.com> wrote:


From: S.M.MAsoom <smm...@gmail.com>
Subject: [Shia Group] एकता मुसलमानों की प्रगति रेखा
To: "mohd umar" <umarkaira...@gmail.com>, zeashanza...@gmail.com
Date: Thursday, September 23, 2010, 12:36 AM




वास्तव में हम मुसलमानों को क्या हो गया है?। बहुत आश्चर्य की बात है कि हम 
सारे मुसलमान एक अल्लाह की इबादत करते हैं, एक पैग़म्बर को मानते हैं, एक ही किताब 
पर ईमान रखते हैं तथा सभी का क़िबला भी एक है, परन्तु हम लोगों में एकता नही 
है, हम लोग नाइत्तेफ़ाक़ी का शिकार हैं और हमें एहसास भी नही है।

एकता की परिभाषा यह है कि हम सभी मुसलमान कुछ चीज़ों में अपने अक़ीदों की सुरक्षा 
करते हुए आपस में एक हो जायें। अत: अब स्पष्ट हो गया कि एकता का अर्थ यह नही है कि 
सारे मुसलमान शिया हो जायें या सारे मुसलमान सुन्नी हो जायें बल्कि इसका अर्थ यह 
है कि हम फ़िरक़े का मुसलमान अपने अपने अक़ीदे पर गामज़न रहते हुए, इस्लाम और 
मुसलमानों के दुश्मनों के विरुद्ध एक हो जाएँ तथा उनके प्रति
 ग़फ़लत से काम न लें।

इस्लाम एक समाजिक धर्म है। और यहा कारण है कि इस धर्म में एकता व भाईचारगी की दावत 
दी गई है तथा घृणा एवँ नाइंसाफ़ी का विरोध किया गया है।

अल्लाह तबारत व तआला क़ुरआने मजीद में फ़रमा रहा है कि:मोमिनीन आपस में एक दूसरे 
के भाई हैं तो तुम लोग अपने दो भाईयों के बीच मेल जोल करा दिया करो।[क़ुरआने मजीद 
सूर ए हुजरात आयत 10]

पैग़म्बरे इस्लाम (स) का फ़रमान है :सारे मुसलमान आपस में एक दूसरे के भाई हैं तथा 
बरतरी एवँ उत्तमता तक़वा के आधार पर है। कंज़ुल उम्माल जिल्द 1 पेज १४९

इत्तेहाद एवँ एकता इज़्ज़त एवँ क़ुदरत का आधार है। जैसे जैसे एकता में 
दृढ़ता (इस्तेहकाम) आता चला जायेगा। उसी प्रकार क़ुदरत एवँ इज़्ज़त में वुद्धि 
होती चली जायेगी। एकता से क़ौम एवँ मिल्लत को शक्ति मिलती है और इज़्ज़त में 
बढ़ोत्तरी होती है।

पैग़म्बरे इस्लाम (स) फ़रमाते हैं  कि:एक इज़्ज़तदार क़ौम उस वक़्त जलील होती है 
जब सुस्त एवँ कमज़ोर हो जाए और क़ौम सुस्त एवँ कमज़ोर उस वक़्त होती है जब 
नाइत्तेफ़ाक़ी का शिकार हो जाये और नाइत्तेफ़ाक़ी उस वक़्त वुजूद में आती है जब 
लोगों के दिलों में बुग़्ज़ जन्म ले ले।

अल्लाह तबारक व तआला फ़रमाता है कि:अल्लाह और उसके रसूल की पैरवी करो और आपस में 
झगड़ा एवँ इख़्तिलाफ़ न करो वरना सुस्त और कमज़ोर हो जाओगे।[सूर ए अनफ़ाल आयत 46]

जब मुसलमान प्रेम के साथ अपना जीवन गुज़ारेगें तो उनकी फिक्र सही काम करेगी और उन 
पर उनके एहसासात ग़ालिब नही होगें। अत: एक दूसरे की दिल आज़ारी नही होगी। एक दूसरे 
की मुक़द्देसात की हुरमत सुरक्षित रहेगी तथा एक फ़िरक़े का दूसरे फ़िरक़े पर किचड़ 
उछालना, तोहमत लगाना, ग़लत प्रोपगंडा करना, एक दूसरे को काफ़िर कहना आदि बंद हो 
जायेगा। अत: मुसलमानों के हाथों मुसलमानों का क़त्ल नही
 होगा।

इसके अतिरिक्त दुश्मन, मुसलमानों के मुक़द्देसात की बे हुरमती करने की हिम्मत एवँ 
जुरअत नही करे सकेगें तथा उनकी तरफ़ आँख नही उठाया जायेगा। उनसे कोई नफ़रत 
नही करेगा और दहशतगर्द की तोहमत लगा कर उनकी क़त्ले आम नही किया जायेगा।

अत: यह स्पष्ट हो गया कि मुसलमाल केवल एकता के साये में अपना जीवन शाँति 
पूर्वक गुज़ार सकते  हैं. S.M . MAsoom 
www.aqyouth.blogspot.com (Hindi Blog)
Mumbai, India



-- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"shiagroup" group.
To post to this group, send email to shiagr...@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to 
shiagroup+unsubscr...@googlegroups.com.
For more options, visit this group at 
http://groups.google.com/group/shiagroup?hl=en.



      

-- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"shiagroup" group.
To post to this group, send email to shiagr...@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to 
shiagroup+unsubscr...@googlegroups.com.
For more options, visit this group at 
http://groups.google.com/group/shiagroup?hl=en.

Reply via email to