I cannot understand hindi. why not translate to english for benefit of
non-knowing members.

2010/1/8 Aanjhan R <aanj...@gmail.com>

> 2010/1/7 Shashi Bhushan <bhushanx.c...@gmail.com>:
> > यार
> > मैंने थोड़े दिन पहले हीं उबन्तु इंस्टाल किया है। उस वक्त ९.०४ था और
> > मेरे एमटीएनएल गरुड़ डेटा कार्ड के साथ मजे से चल रहा है। पर जैसे हीं
> > मैंने इसका नया ९.१० वर्शन इंस्टाल किया। उसके बाद से इसने मेरे डेटा
> > कार्ड को डिटेक्ट करना बंद कर दिया। पहले अपने आप आटोमोबाईलब्राडबैंड का
> > आप्शन आ जाता था और मैं सिर्फ युजरनेम और पासवर्ड डाल देता था और इंटरनेट
> > मजे से चलता था। मैंने रिलाईंस और टाटा ब्राडबैंड डेटाकार्ड भी लगाकर युज
> > किया। मुझे सिर्फ सबका युजरनेम और पासवर्ड डालना पड़ता था। लेकिन इस नये
> > बर्शन ने तो सब गुड़ गोबर कर दिया है। यह न तो डिटेक्ट करता है और न हीं
> > अपने आप आटो मोबाईल ब्राड बैंड दिखाता है। झखमार कर मैंने वापस पुराना
> > वर्शन इंस्टाल किया और काम चला रहा हूं। अब तो भाईलोग आप का हीं सहारा है
> > कि आप कुछ उपाय बताएं ताकि मैं भी नये वर्शन का मजा ले सकुं और इस्तेमाल
> > कर सकूं।
>
> I have accepted this email this time. Please ensure you trim the email
> and follow Mailing list guidelines. Else your email might not get
> through the mailman filters (this email was > 10K in size).
>
> Thanks for your co-operation.
>
> Regards,
> Aanjhan
> PS: Someone please translate the above in Hindi as I am not well
> versed with Indic typing.
> --
> ubuntu-in mailing list
> ubuntu-in@lists.ubuntu.com
> https://lists.ubuntu.com/mailman/listinfo/ubuntu-in
>
-- 
ubuntu-in mailing list
ubuntu-in@lists.ubuntu.com
https://lists.ubuntu.com/mailman/listinfo/ubuntu-in

Reply via email to